शिवा रावत, उमराली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर स्वयंसेवक संघशताब्दी कार्य वर्ष मना रहे है। विजयादशमी उत्सव के निमित्त उमराली में में रविवार को निकला पथसंचलन । पथ संचलन का नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर अनेक स्थानों पर स्वागत किया। पथ संचलन उमराली बयडा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पटेल फलिया धांधला बयडा हनुमान मंदिर सोण्डवा रोड पर पहुंचा वहां पर समापन हुआ । इसके पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि लालसिंह डावर (सेवानिवृत्त पुलिसकर्मि), मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख भुवान परमार मंचासीन रहे । मुख्य वक्ता ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा की हम सौभाग्यशाली स्वयंसेवक हैं जो संघ का शताब्दी वर्ष देख रहे है। और यह अवसर हमें हमारे पुरोधा रहे स्वयंसेवको के परिश्रम से मिला है।
