पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने की पहली अपराध समीक्षा बैठक, 2 चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

झाबुआ पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने आज शनिवार को झाबुआ पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली अपराध समीक्षा बैठक ली, यह लगभग 10 घंटे तक सतत मैराथन चली , समीक्षा बैठक मैं अनुभाग स्तर से लेकर चौकी स्तर तक के कार्यों / अपराधों / विवेचनाओं की समीक्षा की गई, बैठक में ही खवासा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक एडमिरल तोमर एवं परवलिया चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सुजीत राव को लाइन हाजिर करने के आदेश पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने दिए।

इसलिए लाइन हाजिर हुए दोनों प्रभारी 

सूत्रों के अनुसार खवासा चौकी प्रभारी एडमिरल तोमर द्वारा अपनी चौकी क्षेत्र में एक जमीन संबंधी विवाद में प्रभावी एवं तत्काल कार्रवाई ना करने के कारण एवं परवलिया चौकी प्रभारी सुजीत राव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचना और अनुमति के बार बार अपना कार्यक्षेत्र छोड़ कर जाने के कारण लाइन हाजिर किया गया है।

जल्द ही जिले में होना है प्रशासनिक सर्जरी

सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह द्वारा जल्द ही जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया जाना है ,कई थाना एवं चौकी प्रभारी को बदले जाने की संभावना है, जिनका प्रदर्शन विगत कई समय से अच्छा नहीं है एवं जिन पर गंभीर आरोप है उनकी मैदान स्तर से छुट्टी भी तय मानी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.