बिना निर्माण सामग्री डाले राशि निकाली, ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

0

लोहित झामर, मेघनगर

मेघनगर जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अगराल के वार्ड नंबर 9 में राम मंदिर से लेकर देवनारायण मंदिर तक का रोड सैंक्शन हो गया इसके बाद से अभी तक रोड का कार्य शुरू नहीं किया गया। नगर वासियों पंचायत मरोड में गिट्टी सीमेंट रेट बनडे की बिल जो की हजारों रुपए के हैं वह बिना कार्य किए पास किए गए वहीं 5 लाख 60000 की राशि से स्वीकृत हुई।

ग्राम से जुड़े लोगों को इस कार्य में भ्रष्टाचार की बु आ रही है, यदि विभाग कार्रवाई करे तो भ्रष्टाचार करने वाले के ऊपर गाज गिर सकती है। लेकिन अब विभाग करवाई कितनी ईमानदारी से करेगा और कितनी जल्द करेगी यह ग्रामवासी उम्मीद लगाए बैठे हैं।

ग्राम ग्रामवासी बोले…

राम मंदिर से देवनारायण मंदिर के आसपास का जो रास्ता है वहां पर नाली खोद दी गई है और उसका कार्य भी पूरा नहीं किया गया जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है और बिना कार्य किया 2 माह पूर्व ही बिना निर्माण सामग्री डले पैसे निकाल लिए गए।

जगदीश पाटीदार, ग्रामवासी,आगरल

रोड से ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसी रोड से लोग अपने अपने खेतों में कार्य के लिए जाते है जहां से कई बाइक और टैक्टर की आवाजाही रहती हैं और दुर्घटना होने का डर रहता है मैने कई बार सरपंच और सचिव को अवगत करवाया तो उनका कहना है जल्दी से कार्य शुरू हो जाएगा

जितेंद्र पाटीदार , पंच वार्ड 9 आगरल

इस विषय में संबंधित सब इंजीनियर को फील्ड पर भेजा गया था वह वहां से वास्तविक स्थिति पता करके बताएंगे अभी पूरा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अगर इस प्रकार से पंचायत में राशि निकाली गई है तो इस पर जो भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी

प्रज्ञा साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर

Leave A Reply

Your email address will not be published.