ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
छकतला से पांच किमी दूर ग्राम कड़वानिया के देव फलिया में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया, जब उन्होंने एक विशाल अजगर को रिहायशी इलाके से गुजरते देखा। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना दी। फारेस्ट गार्ड अजय कनेश को बुलाया गया। इसके बाद रेस्क्यू कर लगभग 12 फीट लंबे और 30 किलोग्राम से अधिक वजनी अजगर को पकड़ा। रेस्क्यू के बाद, अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।