पारा। स्वर्णकार समाज द्वारा श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर श्री अजमीढ़जी महाराज की जयंती मनाई गई । जिसमें अजमीढ जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन किया गया । पूजन के पश्चात अजमीढजी जी की आरती उतारकर समाज का भंडारा प्रसादी का आयोजन रहा ।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष मनोहर सोनी, राणापुर समाज वरिष्ठ बिहारी लाल सोनी, युवा जिलाध्यक्ष निलेश सोनी थांदला अध्यक्ष नटवर लाल सोनी युवा राणापुर अध्यक्ष मयूर सोनी, लक्ष्मीकांत सोनी, ने अजमीढ़जी महाराज की तस्वीर पर पूजन मालार्पण व द्वीप प्रज्वलित किया । व उपस्थित सभी समाज जन ने पूजन पुष्प अर्पण किया। जिला अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में समाज की एकता व समाज को संगठित रहने व पितृ पुरुष के पद के पद चिन्हों पर चल कर संस्कारवान बने ।
