पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल थोड़ सिंधी में कैबिनेट मंत्री ने बांटी साइकिल

0

शिवा रावत, सोंडवा

जिले के ग्राम थोडसिंधी में पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल में साइकिल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह जी चौहान उपस्थित रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री से नागर सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नेतृत्व में हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक योजनाओं के माध्यम से हमारी आदिवासी बालक- बालिकाओं तथा युवाओं को कई सुविधाएं प्रदान कर रही है, इसलिए हम सभी को मेहनत करके आगे बढ़ने की आवश्यकता है। साथ ही श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार कई सरकारी विभागों भर्तियां निकालकर युवाओं को रोजगार देने का भी काम रही है। साथ ही हमारे युवाओं को स्वरोजगार की ओर भी ध्यान देना चाहिए। उसके लिए भी हमारी सरकार सहयोग कर रही है। जिससे युवा आत्मनिर्भर बनेगा।

मिशन डी-3 को दैनिक व्यवहार में उतरना चाहिए

अपने संबोधन में श्री नागरसिंह चौहान ने कहा कि हमारे क्षेत्र में मिशन डी-3  नियंत्रण के सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं, इससे हमारे समाज को फिजूल खर्च, और समय बर्बादी कम हुआ है,लड़ाई- झगड़े में भी कमी देखने को मिली हैं,यह समाज का बहुत अच्छा मिशन है, इसलिए इस मिशन हम सभी साथ मिलकर आगे बढ़ाना होगा और इसे हम सभी के दैनिक जीवन के व्यवहार में लाना चाहिए।

सरपंच द्वारा कैबिनेट मंत्री के समक्ष मांगे रखी

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति झिंगली नानसिंह वास्कले द्वारा द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह के समक्ष कई मांगे रखी। जिसमें ग्राम पंचायत के कुंडी फलिया में आंगनवाड़ी भवन, हाई स्कूल भवन निर्माण और सस्तिया फलिया प्राथमिक शाला भवन निर्माण स्वीकृति की मांग रखी। साथ ही साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग रखी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति झिंगली नानसिंह वास्कले, सरपंच प्रतिनिधि संदीप गिलदार वास्कले,भाजपा उमराली मंडल अध्यक्ष नानसिंह रावत, गांव के पटेल रामसिंह बाहदर, खरपाई सरपंच मनसिंह तोमर,शंकर चमेल्का , सुरलिया रावत, करमसिंह रावत, सिकदार पटेल, विद्यालय के स्टाप समेत प्राचार्य श्री पदम बघेल, एवं बालक- बालिकाओं समेत सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.