झाबुआ। सामाजिक महासंघ जिला इकाई द्वारा सामाजिक न्याय विभाग झाबुआ के सहयोग से 7 अक्टूबर, मंगलवार को स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित अंबा रिसोर्ट में 6वां जिला स्तरीय गरिमामय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा 60 से अधिक उम्र के वृद्धजनों को समृद्धजनों का दर्जा देते हुए उन्हें घर, परिवार, समाज की अमूल्य धरोहर बताया गया तथा उनसे अनुभव लेकर जीवन को सार्थक बनाने की बात कहीं। भव्य समारोह में जिले के 50 से अधिक वृद्धजनों एवं वृद्धजनों की सेवा करने परिजनों का सामाजिक महासंघ के स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाने का दुपट्टा पहनाकर एवं अभिनंदन-पत्र भेंटकर भावभरा सम्मान किया गया। यह समारोह प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला आजाद साहित्य परिषद् तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के विशेष सहयोग से आयोजित हुआ।
