सीनियर सिटीजन घर, परिवार और समाज की अमूल्य धरोहर होते है – संदीप चौधरी 

0

झाबुआ। सामाजिक महासंघ जिला इकाई द्वारा सामाजिक न्याय विभाग झाबुआ के सहयोग से 7 अक्टूबर, मंगलवार को स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित अंबा रिसोर्ट में 6वां जिला स्तरीय गरिमामय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा 60 से अधिक उम्र के वृद्धजनों को समृद्धजनों का दर्जा देते हुए उन्हें घर, परिवार, समाज की अमूल्य धरोहर बताया गया तथा उनसे अनुभव लेकर जीवन को सार्थक बनाने की बात कहीं। भव्य समारोह में जिले के 50 से अधिक वृद्धजनों एवं वृद्धजनों की सेवा करने परिजनों का सामाजिक महासंघ के स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाने का दुपट्टा पहनाकर एवं अभिनंदन-पत्र भेंटकर भावभरा सम्मान किया गया। यह समारोह प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला आजाद साहित्य परिषद् तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के विशेष सहयोग से आयोजित हुआ।

आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेव अर्थ मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओमप्रकाश शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, भारतीय स्त्री शक्ति की राष्ट्रीय महामंत्री किरण शर्मा, प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ललित त्रिवेदी, वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. केके त्रिवेदी, विशाल पंड्या, राष्ट्रीय मावनाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष्ज्ञ डॉ. अशोक बलसोरा एवं सीनियर सीटिजन प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमएल फुलपगारे उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जलवन कर समारेाह का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना विशाखा पंवार ने प्रस्तुत की। स्वागत गीत प्रकाशचन्द्र त्रिवेदी ने गया। स्वागत उद्बोधन सामाजिक महासंघ जिलाध्यक्ष डॉ. नीरजसिंह राठौर ने देते हुए बताया कि महासंघ द्वारा प्रतिवर्ष अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय वृद्धजन समारोह का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा वर्षभर अनेक सामाजिक, रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ संस्कार पाठशाला जैसे अनेक आयोजन किए जाते है। सामाजिक महासंघ द्वारा विगत डेढ़ माह से ‘स्वदेशी अपनाओं, देश को मजबूत बनाओ’ के तहत आत्मनिर्भर भारत की महाभियान पूरे जिले में संचालित किया जा रहा है। जिससे प्रेरित होकर नागरिकों का रूझान अब स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी की ओर काफी बढ़ा है। अतिथियो का परिचय सामाजिक महासंघ जिला महासचिव उमंग सक्सेना ने करवाया।

प्रत्येक नागरिक को वृद्धजनों का सम्मान एवं आदर करना चाहिए

समारोह को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओम शर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को वृद्धजनों का सम्मान करना चाहिए। परिवार, समाज के साथ हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम वृद्धजनों का सम्मान और उनके प्रति आदर भाव रखे। उन्हें आवश्यक सहयोग एवं मद्द करे। भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने कहा कि वृद्धजन ज्ञान और गुणों की खान होते है, उनके अनुभव से हमे काफी सीखने को मिलता है एवं सहीं जीवन जीने की राह मिलती है। उनका सम्मान करना ईश्वर को प्रसन्न करने के समान है। सेव अर्थ मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि सीनियर सीटीजन घर, परिवार और समाज की अमूल्य धरोहर होते है। इनकी सेवा ईश्वरीय सेवा करने के समान है। इन्हें कभी भी अपमानित नहीं करना चाहिए और हमेशा इनके प्रति सकारात्मक रवैया रखना चाहिए।

जिलेभर के वृद्धजनों का किया गया सम्मान

समारोह के मध्य में अतिथियों ने झाबुआ के वरिष्ठ नागरिक डॉ. एमएल फुलगपारे, जयंतीलाल राठौर, एजनलाल भानपुरिया, भंवरसिंह राठौर, शांतिलाल शान, मोहम्मद फरीद, शब्बीरभाई बोहरा, गोवर्धननाथ वर्मा, कन्हैयालाल सोलंकी, मोहम्मद लतीफ खान, नेमीचंद राठौर, बृजबिहारी त्रिवेदी रानापुर के घनश्याम अग्रवाली, गंभीरमल रांठी, नटवरलाल हरसोला, गेंदमल डोशी, डायालाल जोशी, थांदला के जगमोहनसिंह राठौर, रमेशचन्द्र उपाध्याय, छगनलाल चौहान, मूलचंद जैन, वालिया परमार, मेघनगर के मदनमोहन सिंघल, नाथुलाल प्रजापत, लालाभाई हरू, जानकीदास बैरागी, पेटलावद के एमएल रावत, बंशीधर पालीवाल, कन्नूभाई, शिवगंगा के भीमाभाई डामोर, नानूभाई बिलवाल, कानूनजी, खेमचंद आर्य, कैलाश गोस्वामी, अमरदास चंद्रावत, भारतसिंह चौहान, शांतिलाल चौहान, धर्मचन्द मेहता, सुभाषचन्द्र दुबे, भागीरथ सतोगिया, दिलीपकुमार कड़ेल, मोहम्मद शकुर, सुखदेव त्रिवेदी, दौलत खान, डॉ. लोकेन्द्रसिंह राठौर, मातृ शक्तियों में शीला सक्सेना, उमा त्रिवेदी, कलावती बैरागी, कांतादेवी माहेश्वरी, दुर्गा बैरागी, प्रेमलता माहेश्वरी, श्यामा भाट्ट, सुभद्रा भावसार, पार्वतीबाई, शकुंतला व्यास, शेरबानो खान, रामकुंर जोशी, अन्नपूर्र्णा सोलंकी, शांतादेवी कानूनगो आदि का अतिथियों ने सामाजिक महासंघ के स्वदेशी अपनाओं, देश को मजबूत बनाने का दुपट्टा पहनाकर एवं अभिनंदन-पत्र भेंटकर सम्मान किया। इसके साथ ही वृद्धजनों की सेवा करने वाले परिजनों में अजय सोनी, अखिल त्रिवेदी, अनिल जैन, नरेन्द्र जैन एवं बंटी चौरसिया का शाल-श्रीफल से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जयंतीलाल राठौर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए पैलेस गार्डन पर डे-केयर सेंटर खोले जाने पर उनका अतिथियों एवं सामाजिक महासंघ की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया।

अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए

सभी को शिवगंगा एवं गायत्री परिवार बसंत कॉलोनी की ओर से निःशुल्क कपड़े की थैलियां भी प्रदान की गई। इस दौरान सुंदर वायलिन वादन रमेशचन्द्र पंवार ने किया। समारोह की समापन बेला में अतिथियों को सामाजिक महासंघ के पदाधिकारियों में विनोदकुमार जायसवाल, प्रदीप ओएल जैन, हरिश शाह लालाभाई, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, पीडी रायपुरिया, पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय, पुरूषोत्तम ताम्रकर कुलदीपसिंह पंवार आदि द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया। समारोह का सफल संचालन सामाजिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक शरतचन्द्र शास्त्री ने किया एवं अंत में सभी के प्रति आभार सामाजिक महासंघ के वरिष्ठ जयेन्द्र बैरागी ने माना। समारोह में झाबुआ जिले के साथ आलीराजपुर, दाहोद (गुजरात), कुशलगढ़, बांसवाड़ा (राजस्थान) से आए वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.