थांदला। थांदला स्वर्णकार समाज द्वारा देव अजमीढ जी महाराज का जन्मोत्सव इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक आयोजनों के साथ उत्साह के साथ मनाया गया । स्वर्णकार समाज में अजमीढ जी महाराज को आदर्श, प्रेरणा स्रोत और पित्र देव के रूप में अत्यंत श्रद्धा और आस्था के साथ पूजनीय माना जाता है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उनका जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया।
नर नारायण मंदिर शांति आश्रम से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई नगर भ्रमण के बाद पुनः मंदिर पहुंची। स्वर्णकार समाज के साथ-साथ नगर के विभिन्न समाजों, विभिन्न धर्मों के समाजजनों ने सभी नागरिकों से इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में झाबुआ ,राणापुर ,मेघनगर ,कुशलगढ़ दाहोद के कई भक्त जन शामिल हुए शोभायात्रा के दौरान धार्मिक झांकियां, भजनों की प्रस्तुति, डीजे, ढोल-नगाड़ों की धुन पर भक्तगण नाचते-गाते पूरा नगर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।
