भव्य शोभायात्रा और गरबा रास के साथ अजमीढ़ जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया

0

थांदला। थांदला स्वर्णकार समाज द्वारा देव अजमीढ जी महाराज का जन्मोत्सव इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक आयोजनों के साथ उत्साह के साथ मनाया गया । स्वर्णकार समाज में अजमीढ जी महाराज को आदर्श, प्रेरणा स्रोत और पित्र देव के रूप में अत्यंत श्रद्धा और आस्था के साथ पूजनीय माना जाता है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उनका जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया।

 नर नारायण मंदिर शांति आश्रम से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई नगर भ्रमण के बाद पुनः मंदिर पहुंची। स्वर्णकार समाज के साथ-साथ नगर के विभिन्न समाजों, विभिन्न धर्मों के समाजजनों ने सभी नागरिकों से इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में झाबुआ ,राणापुर ,मेघनगर ,कुशलगढ़ दाहोद के कई भक्त जन शामिल हुए शोभायात्रा के दौरान धार्मिक झांकियां, भजनों की प्रस्तुति, डीजे, ढोल-नगाड़ों की धुन पर भक्तगण नाचते-गाते पूरा नगर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।

जगह जगह शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया साथ ही हाट बाजार में सोनी समाज द्वारा वरिष्ठ अतिथियों का स्वागत सम्मान किया । स्वर्णपुरम मंदिर परिसर में अजमीढ जी महाराज की महाआरती का आयोजन की गई | महाआरती के पश्चात समाजजनों एवं श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी वितरण किया जाएगा।

 आयोजन में प्रदेश भाजपा मंत्री संगीता सोनी, सीमा सोनी ,ललिता सोनी मनसा सोनी ,अनुराधा सोनी, डॉली सोनी, विश्वास सोनी ,नटवर सोनी ,राजीव सोनी ,कैलाश सोनी ,चंचल सोनी ,नानालाल सोनी ,महेंद्र सोनी कैलाश सोनी,नितिन सोनी, बबलू सोनी ,भावेश सोनी ,राजू सोनी, राकेश सोनी डॉ सुनील सोनी ,गोलू सोनी आदि सहित स्वर्णकार समजजन उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर शरद पूर्णिमा के पावन पर्व को लेकर विशेष गरबा रास का भी आयोजन स्वर्णपुरम मंदिर प्रांगण में किया गया है। देर रात तक चलने वाले इस गरबा रास में समाज की महिलाएं, युवक-युवतियां पारंपरिक परिधानों में गरबा की मनमोहक प्रस्तुतियां दी आयोजन समिति ने बताया कि शरद पूर्णिमा की परंपरा के अनुरूप देर रात अमृत युक्त खीर प्रसादी वितरण की जिसमें सभी समाज बंधु एवं श्रद्धालु सम्मिलित होकर प्रसादी का लाभ लिया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.