बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों द्वारा रात को 10:00 बजे से लेकर 10:30 बजे के बीच में ही गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के प्रति भय का माहौल बना हुआ है।
झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी के झिरावदिया गांव में बीती रात मंगलवार को रात करीब 10:30 बजे के बीच अनसिंग वास्केल के यहां चोरों ने धावा बोला गया आपको बता दे की अनसिंग अपने बाइक क्रमांक MP45 MG3967 को घर के अंदर रखी थी वहां से एक आरएस बाइक क्रमांक MP45 ZB7239 पर दो लोग सवार होकर आए और अनसिंग की बाइक ले जाने लगे गनीमत यह रही कि जिस वक्त चोर अनसिंग की बाइक ले जा रहे थे जब शौच करने मानिया घर से बाहर निकाल तो देखा कि अनसिंग की बाइक कोई लेकर भाग रहा है तभी मानिया ने अनसिंग के साथ आसपास के लोगों को आवाज़ लगाई और चोरों का पीछा किया बताया गया कि चोर द्वारा जो बाइक ले जा रहे थे उनका पेट्रोल गांव खरडू बड़ी की सापन नदी के वहां जाकर खत्म हो जाने के बावजूद बाइक को धक्का लगाकर ले जा रहे थे इतने अनसिंग और ग्रामीण वहां पहुंचे तो चोर अनसिंग की बाइक को वहीँ झाड़ियों में फेंककर भागने लगे तभी गांव वालों ने थोड़ी दूर जाकर दो चोर में से एक चोर को पकड़ लिया इसके बाद उससे उसका नाम गांव का नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम झापु पिता करमसिंग मेड़ा गांव पाडलवा बताया गया इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 बुलाकर उसे पुलिस को सौपा गया और कहा कि इन्हें छोड़ना नहीं। आए दिन गांव में चोरी होती हैं इससे कड़ी पूछताछ और कार्यवाही होनी चाहिए और इसके साथी की भी तलाश करे ताकि दूसरी बार कोई ऐसा कदम ना उठाएं।
