दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत मंत्री निर्मला भूरिया ने पशुपालक को दिया उत्पादन दोगुना करने का मंत्र

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को अपने विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के ग्राम मठमठ में ‘दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान’ के तहत एक पशुपालक से गृह भेंट की। उन्होंने पशुपालक पवन मांगीलाल गुर्जर से संवाद कर उन्हें पशुपालन से अधिक लाभ कमाने के तरीके बताए।

मंत्री भूरिया ने पशुपालक को दुग्ध उत्पादन दोगुना करने हेतु उन्नत नस्ल के पशु पालने और कृत्रिम गर्भाधान का लाभ लेने की सलाह दी। उन्होंने पशुओं को संतुलित आहार देने और बीमारी से बचाव के लिए समय-समय पर टीकाकरण कराने के महत्व पर भी जोर दिया।

मंत्री ने बताया कि यह अभियान प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की उस मंशा को पूरा करने के लिए चलाया जा रहा है, जिसके तहत वह चाहते हैं कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन दोगुना हो और पशुपालक ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकें। यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा, जिसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधि और पशुपालन विभाग के शासकीय कर्मचारी अलग-अलग चरणों में सभी पशुपालकों के घर पहुंचकर उनसे लाभ की चर्चा करेंगे।

मंत्री भूरिया ने अधिकारियों को जिले में ज्यादा से ज्यादा सहकारी दुग्ध समितियां खोलने के निर्देश दिए, ताकि पशुपालकों को दूध बेचकर अधिकतम लाभ हो सके।इस अवसर पर पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ. रामलाल गणावा एवं ग्राम मठमठ के पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रज्ञानंद पटेल भी मौजूद रहे। उन्होंने पशुपालक को अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.