विजयादशमी मवेशी मेले में आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ

0

थांदला। नगर परिषद थांदला द्वारा आयोजित नगर के प्रसिद्ध 64 वें विजयादशमी मवेशी मेले में कबड्डी खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी, जिसका फाइनल मैच स्टार क्लब झाबुआ vs आजाद क्लब धावड़ापाड़ा के बीच रात्रि 12:30 बजे खेला गया फाइनल मैच में दोनों ही टीमों के बीच घमासान मुकाबला हुआ, फाइनल मुकाबले में झाबुआ विजेता बना।

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा द्वारा झाबुआ टीम को प्रथम पुरस्कार 11000/- रुपए, ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र तथा धावड़ापाड़ा टीम को द्वितीय पुरस्कार 5500/- रुपए, ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कबड्डी खेल प्रतियोगिता का सफल संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया। 

प्रतियोगिता को सफल बनाने में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नितिन डामर ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, समाजसेवी राजेंद्र भट्ट, भाजपा नौगांवा मंडल अध्यक्ष लालचंद देवल, रेफरी मिट्ठूसिंह गणावा, अभय पाल, जामसिंह मुणिया, कालूसिंग बेहरा, सुनील भूरिया तथा क्षेत्र के खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी सम्मिलित हुए l

Leave A Reply

Your email address will not be published.