महिला की सतर्कता से टली बड़ी चोरी, दीवार तोड़कर घुसे थे चोर, ईको गाड़ी से आए थे बदमाश

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

रविवार देर रात छकतला-भोपालिया गांव में एक बड़ी चोरी की घटना टल गई, जब एक घर की महिला की सतर्कता के कारण चोर भागने को मजबूर हो गए। यह घटना रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है।

चोरों ने सड़क किनारे स्थित सरपु के घर को निशाना बनाया और चोरी करने के इरादे से दीवार तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। हालांकि, दीवार तोड़े जाने की आहट से घर की महिला जाग गईं। महिला के जागने के बाद चोरों ने समझा कि अब वे पकड़े जाएंगे, जिसके चलते वे घबरा गए और मौके से भाग निकले। भागने से पहले, चोरों ने घर का बाहरी दरवाजा बंद कर दिया।

महिला ने बताया कि चोर चोरी करने के लिए ईको गाड़ी लेकर पहुंचे थे। स्थानीय निवासियों ने इस घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी बड़ी वारदातों को रोका जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.