पुलिस चौकी अंतरवेलिया ने 2 साल से बिछड़े तेलंगाना निवासी युवक को परिवार से मिलाया

0

अंतरवेलिया। पुलिस चौकी अन्तरवेलीया की टीम ने एक सराहनीय और मानवीय पहल करते हुए लगभग दो साल से लापता एक तेलंगाना निवासी युवक को उसके परिवार से मिलवा दिया है।

दरअसल, दो दिन पहले एक युवक अन्तरवेलीया पुलिस चौकी पर पहुँचा था, जो अर्धविक्षिप्त लग रहा था। पुलिस टीम ने तुरंत मानवता का परिचय देते हुए उसे चौकी पर लाकर पूछताछ की। लगातार प्रयास और बातचीत के बाद पुलिस को युवक के बारे में थोड़ी जानकारी हासिल हुई, जिसके आधार पर उसके परिवार से सम्पर्क किया गया। युवक लगभग दो वर्ष पूर्व अपने घर से निकल गया था और भटकते हुए अन्तरवेलीया पहुँचा। उसके परिजन आज, जब अन्तरवेलिया पहुँचे, तो पुलिस टीम ने भावुक माहौल में युवक को उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया।

इस नेक कार्य में चौकी प्रभारी जगदीश नायक, आरक्षक नारायण, महेन्द्र सिंह, दिनेश, समाज सेवी नीरज श्रीवास्तव व हितेंद्र सिंह राठौर और अन्तरवेलीया सरपंच अर्चना भूरिया आदि का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। पुलिस टीम के इस मानवीय प्रयास की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.