जोबट की पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया, कई अनुमोदन किए गए

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जनपद पंचायत जोबट के सभी ग्रामपंचायतों में गांधी जयंती के अवसर पर  आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। इस सभा में महिला श्रमिकों की भागीदारी, प्राकृतिक खेती, HIV/एड्स से बचाव,नशा मुक्ति शपथ और स्वच्छता की शपथ  दिलवाई गई साथ ही ग्राम विजन 2030 और ग्राम कार्यपुस्तिका का अनुमोदन किया गया।

जनपद पंचायत जोबट के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री पवन कुमार शाह ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ग्रामवार विकास पुस्तिका बनाई गई है इसमें ग्रामों के सामाजिक आर्थिक  विकास के लिए “अपना ग्राम अपना सपना सपना” के तहत 2030 का विजन तैयार किया गया  है इस विकास पुस्तिका में ग्राम की  मूलभूत आवश्यकता,समस्याएं और ग्राम विकास के लिए शिक्षा ,स्वास्थ्य,कृषि,अधोसंरचना, ऊर्जा,शुद्ध पेयजल,खेलकूद, मनोरंजन,  के साथ साथ समाज के नवजात बच्चों,किशोरी बालिका,गर्भवती माताएं ,कुपोषित बालक बालिका और अल्पोषित महिला के स्वास्थ्य संबंधी,सिकल सेल से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य उपचार,युवाओं के लिए रोजगार , स्वरोजगार ,स्किल डेवलपमेंट, उद्यमिता विकास ,लघु और छोटे व्यवसायआधारित कार्य योजना, सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से  कल्याणी महिला, बुजुर्गों की पेंशन ,दिव्यांग पेंशन सहायता और उपकरण सहायता,सबको आवास,आदि विषयों पर बनाई कार्य योजना का 2 अक्टूबर की ग्रामसभाओं में अनुमोदन किया गया है,इन ग्रामसभा में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,ग्रामसभा में सरपंच सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक , जनपद सदस्य , विभागीय अधिकारी कर्मचारी , क्लस्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.