झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
जिला एवं सत्र न्ययाधीश वीसी मल्लेया के निर्देश पेटलावद न्यायाधीश एक अनिल कुमार चौहान एवं एके बरला की उपस्थिति में स्थानीय परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास कार्यायल में विधिक साक्षराता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजना को संबाधित करते हुए न्यायाधीश के द्वारा उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सुरपवाइजरों, कार्यालयीन कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुवे कानुन में महिलाओं को दी गई सुरक्षा एवं अधिकारों के बारे में जानकारी दी। साथ ही पासको एक्ट व गर्भपात के दाण्डिक प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी।
लाड़ो अभियान की दिलाई शपथ
न्यायाधीश द्वारा उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सुपरवाईजरों को 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका व 21 वर्ष से कम उम्र के बालक का विवाह नही होने दिये जाने के संबंध में ओर समुदाय व समाज में जाग्रति लाते हुए मध्यप्रदेश शासन के द्वारा चलाये जा रहे लाड़ो अभियान का समर्थन करने की शपथ भी दीलाई। शपथ का वाचन करते हुए सभी कार्मचारीयों के द्वारा मध्यप्रदेश को बाल विवाह मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया।
पुरूस्कार भी किये वितरण
महिला एवं बाल विकास भोपाल के द्वारा इन्दौर में आयोजित कार्यक्रम जिसमें की मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री मायासिंह सहित प्रदेश स्तर के वरिष्ट मंत्री व सचिव उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में पेटलावद परियोजना विभाग के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों का चयन हुआ था ओर इसी आधार पर जिला कलेक्टर एवं महिला सशक्तिकरण अधिकारी झाबुआ के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए। पेटलावद क्षेत्र के संगीता महेश चौहान, कुमारी संगीता भूरिया, श्रीमति कृष्णा भूरिया, अंजली महेश चौहान, शारदा ताड़ ओर रमेश को उतकृष्ट कार्य करने के लिये न्यायाधिश चौहान एवं श्री बरला के हाथो प्रशस्ति पत्र एंव पुरूस्कार का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक जितेन्द्र जयसवाल के द्वारा किया गया ओर आभार प्रदर्शन प्रभारी परियोजना अधिकारी जयबाला मालवडीकर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिला हरवाल, द्रोपदी पटेल, मेरी भूरिया, रिता सिंगाड, धर्मा सारेल, तारा निनामा सुपरवाईजर सहित हेमेन्द्र जानी, उदेय सिंह सोलंकी, सहित बड़ी संख्या में आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं महिला उपस्थित थी।
Trending
- झाबुआ जिले में यह 7 जगहों पर धार्मिक पर्यटन, आप भी जाएं परिवार के साथ
- उमराली मंडल की कार्य समिति घोषित, पढ़िए किसे क्या पद मिला
- आगजनी घटना से प्रभावित परिवार से मिल कर जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने परिवार की मदद
- एसडीएम ने निर्देश जारी कर 45 विक्रेताओं को कारण बातओ सूचना पत्र जारी किए, अर्थदंड भी लगाया
- एक ही स्थान पर दो लूट की वारदात एवं डकैती के प्रयास के आरोपी हुए गिरफ्तार
- E-Kyc कार्य में लापरवाही, शासकीय उचित मूल्य दुकान के 02 विक्रेता सस्पेंड
- केवाईसी बनी ग्रामीणों की मुसीबत, चप्पलों की लाइनें बता रही दिक्कतें
- जीवन में यदि गायत्री परिवार के कार्य करने का अवसर मिला है तो आप सौभाग्यशाली हैं- पूर्व जिला कलेक्टर शेखर वर्मा
- भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी खट्टाली मंडल कार्यसमिति की घोषणा की
- महाराणा प्रताप जयंती का महोत्सव का आयोजन 11 मई को, असाड़ा राजपूत समाज करेगा आयोजन