पंचाल समाज का परिचय सम्मेलन थांदला में होगा

0

थांदला। झाबुआ-अलीराजपुर जिले के पंचाल समाज का पहला युवक-युवती परिचय सम्मेलन थांदला में रविवार, 5 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन के अतिरिक्त सामाजिक जनगणना की बुकलेट का प्रकाशन व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। 

श्री विश्वकर्मा पंचाल विकास सेवा समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश पंचाल (थांदला) ने बताया कि पंचाल समाज का जिले में पहला परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। समिति के सदस्य कार्यक्रम के सफल और ऐतिहासिक आयोजन के लिए दिन-रात काम कर रहे है। युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मप्र, गुजरात, राजस्थान सहित अन्य प्रांतों से हजारों की संख्या में समाज बंधु शामिल होंगे। इसके लिए व्यापर तैयारियां थांदला के मेट्रो गार्डन परिसर में की जा रही है।

समिति के सचिव हरीश पंचाल व थांदला पंचाल समाज के अध्यक्ष मुकेश पंचाल ने बताया कि सामाजिक बंधुओं की जनगणना का ऐतिहासिक कार्य किसी समाज द्वारा जिले में पहली बार किया जा रहा है। इसको लेकर संपूर्ण दस्तावेजी कार्य संपन्न किया जा चुका है। साथ ही हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। समिति के इस तरह के सामाजिक आयोजनों को लेकर पंचाल समाज में काफी उत्साह देखा जा रहा है। समिति के समस्त सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक लोग पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.