आम्बुआ ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा हुई, आदि कर्मयोगी योजना का प्रारूप तैयार किया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

प्रदेश सरकार की मंशानुसार वर्ष भर में विभिन्न समयों पर ग्राम सभाओं के आयोजन किए जाते हैं, जिनमें चुने हुए प्रतिनिधियों के अलावा ग्राम पंचायत क्षेत्र के मतदाता जिन्हें ग्राम सभा सदस्य भी कहा जाता है उपस्थित रहते हैं, ग्राम सभा में शासकीय कार्य योजना के अलावा सदस्यों से सुझाव, मांगपत्र आदि के माध्यम से आगामी रूप रेखा तय की जाती है, इसी कड़ी में आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर शासन की आदि कर्मयोगी योजना पर ग्राम सभा में आगामी 2030 तक की कार्ययोजना तैयार की गई।

हमारे संवाददाता को ग्राम पंचायत सरपंच रमेश रावत तथा सचिव नवल सिंह डुडवे ने बताया कि आज दिनांक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शासन से प्राप्त निर्देशानुसार शासन की नवीन योजना जिसको आदि कर्मयोगी योजना नाम दिया गया है, विगत एक पखवाड़े यानी कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक योजना की रूपरेखा तय की जाना थी,। इसी कड़ी में आज 2 अक्टूबर को आम्बुआ पंचायत भवन में एक ग्राम सभा रखी गई थी, जिसमें ग्राम पंचायत आम्बुआ अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का अनुमोदन नोडल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह चौहान के समक्ष किया गया, ग्राम सभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सीसी रोड ( 29),नाली निर्माण ( 18), स्टाप डेम, चैक डैम (10), तालाब (05), शमशान घाट (08), पुलिया निर्माण (12), सुदूर सड़क निर्माण (03) , सामुदायिक भवन ( 07) , आंगनवाड़ी भवन (03), शिक्षा विभाग ( 04), स्वास्थ विभाग (02) ,जलजीवन मिशन योजना (02), के साथ ही पानी टंकी एवं नल कनेक्शन एवं वर्षा जल संग्रहण आदि कार्यों को ग्राम पंचायत पुस्तिका एवं बिजन प्लान 2030, तक क्रियान्वयन करने हेतु निर्णय लिए गए।इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को नशामुक्ति के लिए सपथ दिलाई गई, आयोजन में उपसरपंच थानसिंह भयडिया, सहित पंचायत के पंच भरत माहेश्वरी विधायक प्रतिनिधि अमान पठान तथा पशु विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग आदि से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.