पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया

0

आलीराजपुर। दिनांक 30 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर रघुवंश कुमार सिंह के द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम बंदीगृह का अवलोकन किया तथा उसकी व्यवस्थाओं की जांच की। इसके पश्चात् थाने में स्थापित सीसीटीवी कैमरों एवं उनकी रिकार्डिंग का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् थाना परिसर के सभी कक्षों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान रिकार्ड रूम का निरीक्षण कर वहाँ रखे आर्म्स-अम्यूनिशन, बलवा डील सामग्री एवं अभिलेखों की संधारण व्यवस्था देखी तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इसके अतिरिक्त थाने में संधारित दरस्तावेज/फाइलें एवं रजिस्टर (जैसे व्हीसीएनबी एवं जरायम रजिस्टर) का भी अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस प्रणाली की भी समीक्षा की तथा एमएलसी, पीएम रिपोर्ट एवं अभियोग पत्र की ऑनलाइन अद्यतन स्थिति का परीक्षण किया। इसके उपरांत थाना कोतवाली में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी को तकनीकी ज्ञान अर्जित करने, अनुशासनप्रिय रहने तथा सदैव उत्तम टर्नआउट में बने रहने हेतु प्रेरित किया।

इस आकस्मिक निरीक्षण का मुख्‍य उद्देश्य थाने की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अवलोकन कर उसे और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाना है, जिससे आमजन को पुलिस सेवाएँ और अधिक सुगम व सुलभ रूप से उपलब्ध हो सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.