लोहित झामर, मेघनगर
एक साथ गरबों पर थिरकते हजारों कदम, चारों ओर श्रद्धालुओं का हुजुम, भारत की धार्मिक संस्कृति को एक-रंग देते रंग बिरंगे पांरपरिक परिधान, भव्य व्यवस्थाओं के बावजुद छोटा पड़ता आयोजन स्थल और पुरे पांडाल में खचाखच भीड यह दृश्य इन दिनों प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर भक्ति के असिमरणीय स्वरूप को मध्यप्रदेश के नक्शे पर गहरा कर रहे है।
मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप मे पिपिलखुटा के श्रीहनुमंत आश्रम के महंत दयाराम दास जी महाराज सभी साधु संत संस्कृत महाविद्यालय के छात्र पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश रांका जिला पंचायत की अध्यक्षा सोनम जसवंत भाबर भाजपा महामंत्री गौरव खंडेलवाल राजेश वसुनिया वरिष्ठ पत्रकार नरेश प्रताप सिंह महेश प्रजापत दिनेश पडियार उपस्थित थे l श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर नवरात्रि महोत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य और जनप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने बताया कि माँ के दर्शनों के लिए दूर-दूर से माँ के भक्त फुटतलाव पहुँच रहे हैँ….माँ की महाआरती और उसके बाद माँ की स्तुति में किए जा रहे हैं गरबो को खेलने और देखने के लिए भी भीड़ जिले के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों से यहाँ पहुँच रही है l मंगलवार रात फुटतालाब आयोजन की मुख्य सडक पूरी तरह वाहनों की लंबी कतारों से सजी दिखाई दी l लोग गरबा पंडाल तक ही नही पहुँच पाएँ l समाजसेवी सुरेश जैन और रिंकू जैन ने ने बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था की लेकिन इतनी भीड पहुँची की पंडाल छोटा पड गया l
