उदयगढ़ । उदयगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लाई जा रही 30 पेटी शराब जब्त की है। पुलिस को देखकर कार का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 58,900 रुपए आंकी गई है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट रविन्द्र राठी के द्वारा बताया कि थाना उदयगढ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30 सितम्बर 2025 को थाना उदयगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक चारपहिया वाहन द्वारा राणापुर–जोबट मार्ग से होकर बड़ी मात्रा में शराब का अवैध परिवहन करते हुये गुजरेगा। प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उदयगढ़ निरीक्षक ब्रजभूषण हीरवे के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपने पर्यवेक्षण मे टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा बोरी फाटक, प्रताप फलिया क्षेत्र में घेराबंदी की गई। लगभग दोपहर 3 बजे एक सफेद रंग का वाहन दूर से जोबट तरफ से आते हुये दिखाई दिया। उक्त वाहन के चालक द्वारा दूर से ही पुलिस टीम को देखकर वाहन खडा कर दिया पुलिस टीम के वाहन के पास पहुंचते वाहन छोडकर भाग गया। पुलिस टीम के द्वारा वाहन सुजुकी सियाज कार (क्रमांक GJ-07-DA-2622) की तलाशी ली गई जिसमें बडी मात्रा मे बीयर एवं देशी शराब की पेटीयां भरी होना पाई गई। पुलिस टीम के द्वारा वाहन को अपने कब्जे मे लेकर थानें लाया गया।
वाहन से बरामद अवैध शराब का विवरण इस प्रकार है –
-
माउण्ट 6000 सुपर स्ट्रॉन्ग बियर की 23 पेटियाँ (कुल मात्रा 276 बल्क लीटर), अनुमानित कीमत ₹41,400/-
-
सफेद देशी प्लेन मदिरा की 07 पेटियाँ (कुल मात्रा 63 बल्क लीटर), अनुमानित कीमत ₹17,500/-
-
सुजुकी कम्पनी की सियाज कार, अनुमानित कीमत ₹3,50,000/-