अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

दिनांक 30.09.2025 को चौकी सेजावाडा और थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर की पुलिस टीम संदा क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक, जो प्रिंटेड व्हाइट शर्ट और ग्रे जीन्स पहने है, संदा की ओर जा रहा है और उसके पास कमर बेल्ट में पिस्टल छुपाई हुई है।

सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक शिवराम तरोले के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये स्‍थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक युवक को पकडा, जिससे सख्‍ती से पूछताछ करते पकड़े गए युवक की पहचान रीतेश, पुत्र दिना बाखला भील, उम्र 20 वर्ष, निवासी संदा बेहडी फलिया के रूप में हुई। आरोपी थाना आजादनगर का हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय बदमाश है। उसके विरुद्ध पहले से कुल 07 अपराध दर्ज हैं, जिनमें मारपीट और चोरी के मामले शामिल हैं।

पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई। पिस्टल में मेगजीन लगी थी और इसमें एक जिंदा राउंड भी पाया गया। आरोपी के पास पिस्टल रखने का कोई लाइसेंस नहीं था। आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1) व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में चौकी सेजावाडा सउनि तिलकराजसिंह, सउनि कोशलेन्द्र, प्रआर.149 दिलीप, आर.31 भारत पचाया, आर.भारत वास्कले, आर.विजय लोहार का सक्रिय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम लगातार सक्रिय है और इसी प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.