उमरी में पेसा एक्ट के तहत नई ग्राम सभा गठित, सुरपसिंह वास्केल अध्यक्ष चुने गए

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

ग्राम पंचायत छिनकी के ग्राम उमरी के अन्तर्गत होली फलिया में 29/09/2025 पेसा कानून के प्रावधानों के अंतर्गत नवीन ग्राम सभा गठन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम सभा में सर्व सहमति से सुरपसिंह वास्केल को ग्राम सभा अध्यक्ष चुना गया।  साथ ही विभिन्न समिति शांति निवारण समिति वन संसाधन समिति मात्र सहयोगिनी समिति का गठन किया गया।

इस अवसर पर ग्राम के पटेल रोजगार सहायक मोबिलाइजर एवं ग्राम के सभी मतदाता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस ग्राम सभा के दौरान प्रवीण सोलंकी पेसा एक्ट ब्लॉक समन्वयक ने पेसा कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कानून जनजाति समाज को पारंपरिक अधिकारों जल जंगल जमीन पर अपना स्वामित्व तथा स्वशासन का अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा ही ग्राम के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त होने वाले जैसे वनों से प्राप्त तेंदूपत्ता गोंद इत्यादि संग्रहित एवं संरक्षण करना। सामाजिक परंपरा एवं रीति रिवाज न्याय व्यवस्था ग्राम सभा की सर्वोच्च इकाई रहेगी। 

वहीं उपस्थित पेसा मोबिलाइजर ज्ञान सिंह पटेल नरेश कुटिया एवं कावसिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया की अपनी परंपरा रीति रिवाज और रूढ़िवादी धरोहर पर संरक्षण करना इस पर विस्तृत जानकारी दी। पेसा कानून का मूल उद्देश्य जल जंगल जमीन पर ग्राम सभा का स्वामित्व रहेगा। वन संसाधन खनिज संपदा वाद विवाद मादक पदार्थ पर नियंत्रण इत्यादि पर चर्चा की गई इस प्रकार से ग्राम सभा अब ग्राम की सर्वोच्च इकाई होगी। ग्राम में प्राकृतिक संसाधनों पर दोहन एवं संरक्षण का निर्णय अब ग्राम सभा का होगा। ग्राम सभा सामाजिक रीति रिवाज परंपरा और न्याय व्यवस्था को मान्यता देगी ग्राम सभा के कार्य अब ग्राम सभा की स्वीकृति से होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.