स्वदेशी सिर्फ एक नारा नहीं, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की है नींव : सांसद अनीता चौहान

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

रतलाम लोकसभा की क्षेत्र संसद अनीता नगर सिंह चौहान ने आज जोबट नगर में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ,राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ जनजागरूकता अभियान का नेतृत्व किया, इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय व्यापारियों,स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग के लिए प्रेरित किया। 

क्षेत्र की सांसद ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास है, उन्होंने कहा कि जब हम अपने देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे तो देश की आर्थिक स्थिति और स्थानीय रोजगार दोनों को बल मिलेगा क्षेत्रीय सांसद अनीता नगर सिंह चौहान ने जोबट में भाजपा के आत्मनिर्भर भारत अभियान का शुभारंभ किया और हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी नारे को लॉन्च किया उन्होंने स्वदेशी को आत्मनिर्भर भारत की नींव बताया और जोबट के व्यापारी एवं नगरवासी से इसे अपनाने का आग्रह किया क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि स्वदेशी किसानों कारीगरों और छोटे व्यापारियों के प्रति सम्मान का विषय है,उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की बात भी कही। 

भाजपा का देशव्यापी आत्मनिर्भर भारत अभियान सोमवार से जोबट में भी प्रारंभ हो गया,इस अवसर पर क्षेत्र सांसद ने कहा कि स्वदेशी केवल एक नारा नहीं,बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है,यह प्राचीन काल से सनातन संस्कृति की हमारी जीवन पद्धति है,उन्होंने राज्यवासियों का आह्वान किया कि इस त्योहारी सीजन में स्वदेशी को प्राथमिकता देने का संकल्प लें,सभी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया,मेक फार द वर्ल्ड के मूलमंत्र को अपनाएं और इसे आत्मसात करें स्वदेशी का संकल्प केवल आर्थिक मजबूती का साधन नहीं,बल्कि मातृभूमि के प्रति हमारा प्रेम और समर्पण है,जब हम स्वदेशी अपनाते हैं तो न केवल देश की माटी से जुड़ते हैं,बल्कि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करते हैं क्षेत्र सांसद ने कहा कि स्वदेशी आंदोलन ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी नई ऊर्जा का संचार किया था, उन्होंने कहा कि आज स्वदेशी का स्वरूप केवल खादी और दीयों तक सीमित नहीं है, यह ब्रह्मोस मिसाइल, तेजस विमान, सेमीकंडक्टर,डिजिटल इंडिया,यूपीआइ जैसी तकनीक तक फैल चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.