नवरात्रि के दौरान ड्रेस कोड में गरबा कर रही महिलाएं

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कालीदेवी मैं नवरात्रि पर्व बड़ी ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। अम्बे माता मंदिर पर माता की आराधना के साथ साथ गरबे के भी आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। 

प्रतिदिन अम्बे माता मंदिर पर महिलाएं एवम युवक – युवतियां अलग अलग ड्रेस कोड मैं गरबे की प्रस्तुति दे रही है । समिति द्वारा माताजी मंदिर एवम गरबा प्रांगण में विशेष लाइटिंग से सजावट की गई । रोजाना माताजी मंदिर पर आस – पास के ग्रामीण यहां गरबा देखने के लिए पहुंचते है । जिसके लिए समिति द्वारा माताजी मंदिर के गेट से मंदिर पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है । कालीदेवी पुलिस द्वारा गरबा प्रांगण में एक प्रधान आरक्षक एवम एक महिला प्रधान आरक्षक की ड्यूटी भी लगाई गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.