मुस्लिम कॉलोनी में चोरों का धावा, तीन मकानों के ताले तोड़े

0

झाबुआ Live Desk। झाबुआ नाका राणापुर में मुस्लिम कॉलोनी में रविवार रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मुस्लिम कॉलोनी स्थित मकान पर आधी रात को चोरों ने धावा बोल दिया। घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोरों ने करीब 7 लाख रुपए के आभूषण, 2 लाख रुपए नगद और जरूरी दस्तावेज चुरा लिए।

मकान मालिक यासीन मकरानी ने बताया कि वह अपने परिवार सहित झाबुआ में पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना का खुलासा होने के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है।इतना ही नहीं, चोरों ने कॉलोनी में अन्य दो मकानों के ताले भी तोड़ दिए। इन मकानों से क्या-क्या सामान चोरी हुआ है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है क्योंकि मकान मालिक बाहर हैं। रात के सन्नाटे में हुई इस बड़ी चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.