सोंडवा मंडल में मां आराधना एवं चुनरी यात्रा निकाली गई

0

शिवा रावत, सोंडवा

आज सोंडवा मंडल में माँ आराधना यात्रा एवं चुनरी यात्रा का अद्भुत और भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह दिव्य यात्रा वालपुर शिव मंदिर से प्रारंभ होकर माँ नेवा माता मंदिर फड़तला तक निकाली गई।

लगातार हो रही बरसात के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था में कोई कमी नहीं आई। भक्तिमय माहौल में बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण कर और चुनरी लेकर माता रानी की पदयात्रा में भाग लिया। मंदिर पहुंचने पर माता रानी को चुनरी अर्पित की गई और भव्य आरती संपन्न हुई। वातावरण “जय माता दी” के गगनभेदी जयघोष और माता के भजनों से गूंज उठा।

इस धार्मिक यात्रा में सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत, मांगीलाल दादा, राकेश सोलंकी, शैलेश सोलंकी, लोकेश राठौड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

सोंडवा मण्डल मीडिया संयोजक विकास राठौड़ ने बताया कि इस यात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु सुबह से ही माता रानी के दर्शन हेतु यात्रा में शामिल होने उमड़ पड़े। बरसात की बूंदों के बीच भी भक्तों ने माता रानी के जयघोष करते हुए पदयात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। उन्होंने कहा कि माता रानी की यह चुनरी यात्रा पूरे समाज में एकता, भक्ति और आस्था का प्रतीक है।

विकास राठौड़ ने आगे कहा कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के धार्मिक आयोजन सोंडवा मण्डल की पहचान को और मजबूती प्रदान करेंगे। माता रानी की कृपा से श्रद्धालुओं में भक्ति, उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.