बरझर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा तोमर की नई पहल 

0

इरशाद खान, बरझर

चोरी एवं असामाजिक तत्त्वों पर अंकुश लगाने हेतु थाना आजाद नगर के बरझर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शिवा तोमर अपने स्टाफ सहित गांव के लोगों के साथ टीम बना कर रिगोल, बरझर, सामलाकुंड, बोरकुंडिया, बडाखुटाजा, बडगांव के अलग अलग फलिये में गस्त कर रहे है।

पुलिस द्वारा आये दिन सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर लोगों को जागरूक कर जगह जगह गस्त प्वाइंट बनाए गए। जिससे आम जनता के सहयोग से हो रही लगातार गस्त से अपराध एवं असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने में भी सफलता भी मिल रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.