आम्बुआ प्रवास के दौरान केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने थाना परिसर में किया पौधारोपण 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विगत दिनों से भाजापा द्वारा पर्यावरण सुधार हेतु एक पेड़ मां के नाम के तहत सार्वजनिक एवं निजी स्तर पर पेड़ लगाए जा रहे हैं उसी कड़ी में म. प्र शासन के केबीनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान जो कि आम्बुआ प्रवास पर आए थे यहां स्थानीय पुलिस थाना प्रांगण में एस.डी.ओ. पी जोबट रविंद्र सिंह राठी के अनुरोध पर एक फल दार पौधे का रोपण किया।

स्मरण रहे कि श्री नागरसिंह चौहान स्वयं एक कृषक है तथा उनका एक विशाल आम का बगीचा है जिसमें वे तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान सांसद समय मिलने पर कार्य करते हैं तथा देख भाल करते हैं।वे अभी क्षेत्र में जहां कहीं जाते हैं वहां वृक्षारोपण अवश्य करते हैं। थाना परिसर में वृक्षारोपण के समय एस डी ओ पी जोबट रविंद्र सिंह राठी जिला भाजपा अध्यक्ष श्री संतोष मकु परवाल, थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर, मंडल अध्यक्ष भरत माहेश्वरी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास माहेश्वरी पूर्व मंडल अध्यक्ष जुवान सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, पत्रकार संघ अध्यक्ष गोविंदा माहेश्वरी हुसैन बोहरा तथा पुलिस स्टाप मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.