आम्बुआ में अंबे माता को ओढ़ाई गई विशाल चुनरी, यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ :- आश्विन शुक्ल पक्ष की नवरात्रि जिसे शारदीय नवरात्र भी कहा जाता है,यह हिंदू सनातन धर्मावलंबियों के लिए विशेष नवरात्रि मानी जाती है जिसमें शक्ति स्वरूपा नौ दुर्गाओं की पूजा अर्चना की जाती है , साथ ही जहां मांता जी की मूर्तियों को स्थापित किया जाता है वहां नौ दिनों तक गुजरात की तर्ज पर गरबा नृत्य किया जाता है। 

नवरात्रि की पंचमी तिथि को प्रति वर्ष आम्बुआ में टेकरी वाली अम्बे माता को सर्व हिंदू सनातन धर्मावलंबियों द्वारा विशाल चुनरी अर्पित की जाती है ,इस वर्ष भी आज 27 सितंबर को दोपहर श्री शंकर मंदिर प्रांगण से विशाल चुनरी यात्रा प्रारम्भ हुई जो कि क़स्बे से घूमते हुए अंबे माता मंदिर पहुंची , मार्ग में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया , यात्रा में म.प्र शासन के केबीनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष मकु परवाल, पूर्व विधायक श्री माधौसिंह डावर, नारायण आरोड़ा , रिंकेश तंवर तथा अन्य अनेक सामाजिक राजनीतिक धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सामिल हुए , मंदिर में माता जी को विशाल चुनरी ओढ़ाई गई तथा महाआरती की गई, यात्रा में आए अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति द्वारा किया गया।

 यात्रा में जिला भाजपा द्वारा आराधना ग्रुप को शामिल किया गया जो कि एक आकर्षण का केंद्र रहे जिसकी मुक्त कंठ से प्रसंशा की गई। आयोजन समिति द्वारा आयोजन की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.