सोशल मीडिया पर झूठे आरोप: विधायक सेना महेश पटेल ने मंत्री नागर सिंह चौहान व तीन अन्य पर की FIR की मांग

0

आलीराजपुर। जोबट विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने मंत्री नागर सिंह चौहान सहित तीन अन्य—दिलीप चौहान (डोबलाझीरी), राहुल चौहान (डोबलाझीरी) और जैराज महेन्द्र ठाकुर  जाधव (कट्ठीवाड़ा)—के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठे और अपमानजनक आरोप फैलाने का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली आलीराजपुर में शिकायत दर्ज कराई है।

विधायक ने कहा कि 26 सितम्बर 2025 को आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर असत्य संदेश प्रसारित कर उन्हें “दारू माफिया का संरक्षक” और “आपराधिक परिवार का सहयोगी” बताते हुए हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसे जघन्य अपराधों से जोड़ने की कोशिश की।

पटेल ने कहा – “यह मेरे व्यक्तिगत सम्मान, महिला जनप्रतिनिधि की गरिमा और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला है। इस तरह की राजनीति कभी स्वीकार नहीं की जाएगी।” इस मौके पर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने भी आरोपियों की निंदा करते हुए कहा –“सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर हमारी  छवि खराब करने की कोशिश लोकतंत्र के खिलाफ साज़िश है।दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।” शिकायत की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, आईजी इंदौर और एसपी आलीराजपुर को भी भेजी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.