बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी में 3.90 करोड़ की लागत से बनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण करने पहुँची क्षेत्र की विधायक एवं भारत सरकार में महिला बाल विकास की कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया का स्कूल के बच्चो द्वारा आदिवासी वेशभूषा एवं ढोल के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद नवीन भवन का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया। जो कि गांव के वांजिया डूंगर पर बनाई गई।
वहाँ पहुँच कर कैबिनेट मंत्री ने सबसे पहले माँ शारदा की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर मंच पर पधारे ।मुख्य अतिथि के रूप में अजजा मोर्चा के जिला महामंत्री वालसिंग मसानिया, पारा मंडल अध्यक्ष राजेश पारगी, राकेश कटारा, ओंकार डामोर, दिलीप डावर, दिलीप डामोर, सरपंच रमेश भुर्जी डामोर, मुन्ना बारिया, शंकर डामोर, कमता डामोर आदि ।जिनका स्कूल के प्राचार्य नीलम माँगरिया एवं समस्त स्कूल के स्टॉफगण एवं कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा मैडम एवं अतिथियो का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।जिसके बाद कैबिनेट मंत्री द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया जिसमें बच्चों को बताया गया कि आज यहाँ जो नवीन भवन बना है वह काफी अच्छा बनाया गया है और अब अगर तुम ओर मेहनत करोगे तो और हमारी सरकार आप लोगो के लिए सौगाते लाएंगे।इसके साथ ही बच्चों को कहाँ गया कि आप लोग मोबाइल को छोड़ पढ़ाई पर ध्यान दो ताकि अभी आपकी स्कूल का 97 प्रतिशत बना है आने वाले समय मे 100 प्रतिशत बने और अभी दो बच्चों को स्कूटी मिली है आने वाले समय मे आप लोग मेहनत करोगे तो 2 से बढ़कर अधिक बच्चों को स्कूटी दे सके।
