पुलिस द्वारा जघन्य हत्या का 24 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

0

आलीराजपुर। दिनांक 24.09.2025 को रात्रि लगभग 23.00 बजे जिला चिकित्सालय आलीराजपुर से कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तीन अज्ञात व्यक्ति एक युवक को मृत अवस्था में लाकर अस्पताल परिसर में छोड़कर चले गए। सूचना पर थाना कोतवाली आलीराजपुर में मर्ग क्रमांक 64/2025 धारा 194 BNSS पंजीबद्ध कर जाँच प्रारंभ की गई ।

प्राथमिक जाँच के दौरान जिला चिकित्सालय में उपलब्ध चक्षु-दर्शी साक्षियों के कथन लिये गये तथा चिकित्सालय एवं नगर क्षेत्र में स्थापित सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण किया गया। उक्त विश्लेषण से तीन संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हुई। आगे की कार्यवाही में मृतक की शिनाख्त आकाश उर्फ मगरू उर्फ बब्बू पिता राजू कटारा उम्र 22 वर्ष निवासी तालाब फलिया, बोरखड़ के रूप में की गई। शव का पीएम करवाया गया, जिसमें मृत्यु का कारण गंभीर चोटें पाया गया। तत्संबंध में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 437/2025 धारा 103(1), 140(3), 308(3), 61(2), 103(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला आलीराजपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आलीराजपुर द्वारा घटनास्‍थल का निरीक्षण कर कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आलीराजपुर मार्गदर्शन में थाना कोतवाली से विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही की गई।

गहन विवेचना एवं 56 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन उपरांत निम्नलिखित आरोपियों को दिनांक 25.09.2025 को गिरफ्तार किया गया –

1. आकाश पिता वीरेंद्र रावत उम्र 23 वर्ष निवासी बोरखड़ पटेल फलिया

2. केरला पिता होशियार चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी सोरवा नाका बयड़ी फलिया

3. अन्तिम पिता माधुसिंह कनेश भीलाला उम्र 24 वर्ष निवासी बोरखड़

4. लोकेश पिता राकेश बामनिया उम्र 19 वर्ष निवासी दाहोद नाका, आलीराजपुर

आरोपियों से पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि मृतक का आरोपी आकाश से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों द्वारा मृतक का सुरेंद्र गार्डन क्षेत्र से अपहरण कर नवोदय स्कूल के पीछे स्थित सुनसान खेत में ले जाकर बेशरम की लकड़ियों, बेल्ट, हाथ-मुक्कों एवं लात-घूसों से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन एवं सामग्री जप्त की गई है। गिरफतार किये गये आरोपी आकाश पिता वीरेन्‍द्र के विरूद्ध पूर्व से ही बलात्‍कार एवं मारपीट के 03 अपराध एवं आरोपी अंतिम पिता माधुसिंह के विरूद्ध अवैध शराब एवं जुआ/सटटा के 06 अपराध थाना कोतवाली में दर्ज है।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्‍त की है।

उक्‍त घटना की पतारसी में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोनू सिटोले, उनि सुनील रन्दे, सउनि रणजीत सिंह सोलंकी, सउनि लक्ष्मण देवड़ा, सउनि रामकुमार यादव, प्रआर बदे सिंह परमार, प्रआर प्रताप डावर, प्रआर हनुमंत, प्रआर रविन्द्र चौहान तथा आर गंगाराम, आर सुमित, आर उदय, आर दिनेश, आर शांतिलाल, आर राकेश, आर मुकेश, आर प्रकाश, आर रविन्द्र, आर अकरम, आर राजेन्द्र, आर अनिल, आर जितेन्द्र, आर संतोष आर सेवकराम एवं सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.