शान ठाकुर, पेटलावद
सीएम राइस (सांदीपनि विद्यालय)के नवीन ऑडिटोरियम हॉल में कलेक्टर नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र सिंह चौहान के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदर्शन में पीएम पोषण अंतर्गत ब्लॉक पेटलावद के समस्त समूह के अध्यक्ष और सचिव, संस्था प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्रीमती रेखा गिरि द्वारा स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया गया।
