सोंडवा ब्लॉक में  एक घंटा – एक दिन – एक साथ अभियान चलाकर सफाई की

0

शिवा रावत, सोंडवा

देश भर में मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ”  एक दिन -एक घंटा एक साथ “स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सोंडवा जनपद पंचायत परिसर में एक घंटा एक साथ सभी कर्म चारियों व अधिकारियों के द्वारा एक घंटा श्रम दान कर परिसर की सफाई की गई ,इस स्वच्छता अभियान में सीईओ वी एस मुजाल्दा, एडीओ मनीष भाबर, अखिलेश देवड़ा,  एस बी एम बीसी जी एस अहोरिया ,सैकड़ा डावर, पीसीओ सूरसिंह सस्तीया , छात्रावास अधीक्षक बी एस लोहारिया,  सोंडवा ग्राम पंचायत  सचिव रमेश नरगावा, जी आर एस जयराम मंडलोई, दिनेश डोडवा, टीआरआई से विकास यादव ने श्रम दान कर एक घंटा एक दिन एक साथ अभियान को सफल बनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.