थांदला। संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्थानीय पुलिस थाने का शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसका उद्देश्य बच्चों को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराना और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था।
पुलिस अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम थाने के विभिन्न कक्षों जैसे विवेचना कक्ष, बंदीग्रह एवं वायरलेस कक्ष, नियंत्रण कक्ष आदि दिखाए जाकर इनमें होने वाले कार्यों से बच्चों को अवगत करवाया गया। थाना प्रभारी अशोक कनेश, एस आई संतोष गुप्ता,एस आई डॉली गिरी एवं हेड कांस्टेबल राजेंद्र रावत ने विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया साथ ही आरोपी और अपराधी में अंतर, वाहन चलाने में लाइसेंस की अनिवार्यता तथा FIR दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से समझाया एवं विद्यार्थियों द्वारा विभाग से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। थाना प्रभारी ने बच्चों से कहा कि आप भी पुलिस विभाग में भर्ती होकर देश एवं समाज की सेवा में अग्रणी हो सकते हैं।
