आलीराजपुर।इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने आलीराजपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक रामा अवास्या ने आजाद नगर बरझर के सामलाकूड में एक समूह की महिला से ₹50,000 की रिश्वत मांगी थी। महिला ने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त टीम से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया।
अधिकारी रामा अवास्या ने महिला को पैसे लेकर वेयरहाउस बुलाया था। जैसे ही महिला तय जगह पर पहुंची और उसने अधिकारी को रिश्वत दी, लोकायुक्त टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम कार्रवाई कर रही है।