खरडू बड़ी। झाबुआ पारा मार्ग पर गांव चम्पलिया नदी के घाट पर सड़क पर बड़े गड्ढे हो गए है जिसके कारण वाहन चालक आये दिन परेशान होते है क्योंकि यह ढलान वाली जगह है और इसके समीप नदी भी है। जिसके कारण आमने सामने वाहन आने के कारण वाहन चालक को वाहन को इस गड्ढे में उतारना पड़ता है जिससे कभी वाहन की कबानी टूट जाती है तो कभी वाहन चालक को अंदर बैठे पैसेंजर का डर रहता है कभी किसी को कोई चोट ना आये क्योकि ढलान वाली जगह होने के कारण वाहन को अचानक कंट्रोल करने में चालक को परेशानी होती है। इस झाबुआ पारा मार्ग पर भी आये दिन अधिकारी भी गुजरते है तो क्या उन्हें ये सब चीजें नहीं दिखती है।
इस मार्ग पर गांव पीथमपुर में एक पुलिया का रिपेयरिंग किया गया था जिसके ऊपर सड़क खोदकर उसके ऊपर मुरम डाल दी गई जोकि बारिश के कारण धूल जाने से वहाँ भी गड्ढे हो गए है जिस ओर भी ध्यान देना चाहिए।
पहले भी कई बार इस जगह पर गड्डो की वजह से हादसे हो गए है क्योकि इस मार्ग पर अब रेतो से भरे ओवरलोडिंग भारी वाहन चलने लग गए है जिसके कारण अब ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क खराब हो रही है जिस पर प्रशासन को अंकुश लगाना चाहिए।सिर्फ शहरों में भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने से काम नहीं होगा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन पर अंकुश लगाना पड़ेगा।
जब हमारे द्वारा पीडब्ल्यूडी के पवार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बारिश के कारण सड़क खराब हो गई है जिसके बारे में हमने ठेकेदार को बता दिया है जैसे ही प्लांट चालू होगा सड़क को रिपेयर करवा देंगे।
