आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दसवां आयुर्वेद दिवस मनाया 

0

खरडू बड़ी। कलेक्टर झाबुआ के आदेशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी झाबुआ के मार्गदर्शन में  ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा खरडू बड़ी में 23 सितम्बर को दसवां आयुर्वेद दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। “आयुर्वेद – जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए” थीम पर आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में करीबन 79 से अधिक लोगों की निःशुल्क शुगर एवं बीपी जांच की गई। साथ ही औषधीय पौधों एवं पोषण आहार के बारे लोगो को जानकारी दी गई। औषधीय पौधों एवं पोषण आहार की प्रदर्शनी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। 

शिविर का सफल आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर, खरडू बड़ी के स्टाफ डॉ. पार्वती रावत, डॉ. तमन्ना पठान, नवल सिंह बामनिया, प्रेमलता मकवाना, रूप सिंह डामोर, आदित्य पण्डिया  द्वारा किया गया। इसमें महिला बाल विकास तथा ग्राम पंचायत खरडू के समस्त स्टाफ का भी विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.