आम्बुआ के बॉक्सरो ने इंदौर में हुई संभागीय शालेय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते पदक

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

संभागीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में माँ पार्वती मेमोरियल स्कूल आम्बुआ के छात्रो ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण,दो रजत और दो कास्य पदक जीते ।

माँ पार्वती मेमोरियल स्कूल की बॉक्सिंग कोच शाहीन मकरानी ने बताया की इंदौर के नेहरू स्टेडियम में दो दिवसीय संभागीय शालेय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमे विभिन्न वर्ग श्रेणी के संभाग के लगभग 200 बॉक्सरों ने प्रतियोगिता में सहभागिता की थी जिसमे हमारे विद्यालय के छात्र 40-42 किलोग्राम में तनवीर ख़ान प्रथम स्वर्ण, रुद्र राठौड़ दितीय सिल्वर,लकी असोरिया तृतीय कास्य पदक जीता जबकि 30-32 किलोग्राम वर्ग में लव राठौड़ एवं यशराज सिसोदिया ने तीसरे स्थान पर रहते हुए कास्य पदक जीतने में सफल रहे ।

विद्यालय के बच्चों के पदक जीतने पर स्कूल डायरेक्टर श्री गोविंदा माहेश्वरी व विद्यालय प्राचार्य दीपांशी माहेश्वरी व समस्त स्टाफ के द्वारा बच्चों का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत व साफ़ा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.