विधिक साक्षरता जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया, आंवला का पौधा किया भेंट

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ द्वारा विधिक साक्षरता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें झाबुआ के न्यायाधीश  शिव कुमार डाबर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ  जयदेव मानिक जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ द्वारा ग्रामीणों को कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। 

उन्होंने ग्रामीणों को  बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश देखने को मिलता है कि ग्रामीणों द्वारा अधिक वाद विवाद की स्थिति बनती है और वह मामला कोर्ट तक पहुँच जाता है जिसके बाद ग्रामीणों को वकील करना पड़ता है जिसको लेकर भी सुप्रीम कोर्ट के अनुसार अब यदि किसी व्यक्ति के पास पैसे नहीं होते है और कभी वह अपने हक के लिए वकील नहीं कर पाते है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में निः शुल्क वकील आपको करवाया जाएगा। इसी के साथ ही ग्रामीणों को बताया गया कि यदि आप लोगो के पास वाहन है तो आप लोगो के पास वाहन के पूरे कागजात होने चाहिए वाहन का बीमा होना चाहिए । न्यायाधीश द्वारा ग्रामीणों को एक हेल्पलाइन नम्बर 15100 के बारे में भी बताया गया कि यदि आप लोगो को कानूनी तौर पर कोई परेशानी आती है तो आप लोग इस नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी जानकारी बता सकते है।

आयुष्मान आरोग्य द्वारा डॉ. पार्वती रावत द्वारा झाबुआ न्यायाधीश शिव कुमार डाबर एवं जिला सचिव जयदेव मानिक को आँवले का पौधा भेट किया गया। इस शिविर में ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश सोलंकी, पटवारी रेखा बिलवाल, डॉ. पार्वती रावत, कोतवाल कालूसिंग डामोर , रोजगार सहायक भवरसिंह भूरिया मोबिलाइजर रेशमा भूरिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.