लोहित झामर, मेघनगर
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर प्रारंभ हुए नवरात्रि महोत्सव के पहले दिन ही बडी संख्या में भक्त पहुँचे और माँ की आराधना में गरबे किये l प्रतिवर्ष अनुसार स्पर्श भी मध्य प्रदेश के लोकप्रिय गरबा महोत्सव में पहले दिन ही भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l प्रदेश के समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और परिवार द्वारा की गई माँ की महाआरती और श्री राम भक्त हनुमान जी की आरती के पश्चात प्रारंभ हुए गरबे देर रात तक चलते रहे l इस अवसर पर ग्रामीण अंचलों की बहनों में अत्यधिक उत्साह दिखाई दिया बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों ने मां के भजनों पर गरबे कर माँ की आराधना की l उनके साथ इंदौर बड़ौदा और अहमदाबाद के गरबा समूहो ने भी उत्साह के साथ गरबा किया l कार्यक्रम में पहुंचे झाबुआ सर्वोदय कला मंडल के सदस्यों ने सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन का समाज में उत्कृष्ट योगदान और धार्मिक परंपराओं को आगे बढाने के लिएँ सम्मान किया श्री जैन ने सम्मान पर सभी का आभार व्यक्त किया l
