चोरों के हौसले बुलंद, कुएं में से निकाल ले गए वाटर सप्लाई की मोटर 

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के खरडू बड़ी गांव में चोरों ने नल-जल योजना को निशाना बनाया है। रविवार रात गांव की नर्सरी के पास स्थित कुएं से चोर साढ़े पांच हॉर्स पावर की एक मोटर चोरी कर ले गए। इस वारदात से गांव की पानी सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गई है।

चोरों ने मोटर चुराने से पहले बड़ी चालाकी से काम किया। उन्होंने कुएं में लगी तीनों मोटरों के 500 फीट के पाइप और 300 फीट के केबल को काट दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने मोटरों को बांधने वाली रस्सियों को भी काट दिया। तीन में से दो मोटरें वे बाहर नहीं निकाल पाए, इसलिए उन्हें कुएं में ही गिरा दिया। लेकिन एक मोटर चुराने में वे सफल रहे।

यह घटना सोमवार सुबह तब सामने आई, जब पानी सप्लाई करने वाले कर्मचारी कमल डामोर मोटर चालू करने कुएं पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि केबल और पाइप कटे हुए हैं और एक मोटर गायब है। तुरंत इसकी सूचना ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश सोलंकी को दी गई, जो मौके पर पहुंचे और मामले की पुष्टि की।

ग्राम पंचायत की मोटर चोरी होने से गांव में पानी की सप्लाई बंद हो गई है, जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में बढ़ते चोरी के मामलों को उजागर किया है। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन को इस पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.