महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफ.आई.आर 

0

कालोदेवी। 15 अगस्त 2025 को कालीदेवी की एक महिला को उनके व्हाट्स एप पर पेटलावद के एक व्यक्ति द्वारा अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया था । नवागत पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को गंभीरता से लिया और कालीदेवी थाना प्रभारी को निर्देश दिए की महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाले के खिलाफ तुरंत एफ.आई.आर दर्ज करे । जिस पर थाना कालीदेवी मैं उप निरीक्षक सुनीता चौहान के द्वारा आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(1)(¡¡¡) , 78(1)(¡¡) ,79 और आई . टी एक्ट की धारा 67(A) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है । पूरे प्रकरण की कार्यवाही कालीदेवी थाना प्रभारी जयराज सिंह सोलंकी को दी गई है । अब देखना होगा की थाना प्रभारी इस पूरे प्रकरण में क्या वैधानिक कार्यवाही करते है और आरोपी की गिरफ्तारी कब तक होती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.