प्रसिद्ध धार्मिक धाम श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटिर हनुमान मंदिर फुट तालाब में शारदेय नवरात्रि की तैयारियां जोरो पर
लोहित झामर , मेघनगर
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि महापर्व बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा।
श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फूट तालाब गरबा पांडाल में तैयारियां जोर से चल रही है मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन पप्पू भैया ने बताया की गरबा पांडाल में इस बार पिछले वर्ष से ओर अधिक नया करने की कोशिश रहेगी। गुजरात के महानगरों से गरबा गायक कलाकार स्पेशलिस्ट्स सिंगर को आमंत्रित किया है ।
