अनुशासन के साथ कदमताल करते निकले स्वयं सेवक

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जो कि अपनी स्थापना की शताब्दी वर्ष मना रहा है, इसी उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत के साथ प्रदेश तथा ग्रामीण स्तर पर संघ के स्वयं सेवक अपनी संघीय वेशभूषा में शामिल हुए। आलीराजपुर जिले के छोटे से कस्बे आम्बुआ सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैंकड़ों से राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।

संघीय वेशभूषा के साथ कदमताल तथा पूर्ण अनुशासन के साथ श्री राम मंदिर प्रांगण से विशाल पथ संचलन निकाला जिसमें राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत गीत एवं नारों से क़स्बे की गलियां गुंजायमान हो रही थी। पथ संचलन में अचानक तेज बारिश आ जाने के बावजूद स्वयं सेवकों के कदम नहीं रुके और भीग जाने के बावजूद कदम से कदम मिला कर चलते रहे, श्री राम मंदिर प्रांगण में जाकर कार्य क्रम का विधिवत समापन संघ की प्रार्थना के साथ किया गया। पुलिस  की माकूल व्यवस्था रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.