बड़ी खट्‌टाली में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सफाई मित्र सुरक्षा एवं कल्याण शिविर लगाया

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली के ग्राम पंचायत भवन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सफाई मित्र सुरक्षा एवं कल्याण का एक शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में शिविर प्रभारी शेकुसिंह गाडरिया सरपंच चैनसिंह डावर पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता मदन लड्ढा, विजय मालवी खंड विस्तार प्रशिक्षक कैलाश चंद्र पाटीदार डॉ. शिवानी, मनीषा गाडरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पंचायत सचिव आलम सिंह मोबिलाइजर कृष्णा मसानिया रोजगार सहायक हेमंत सेमलिया आदि उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच चैनसिंह डावर एवं शिविर प्रभारी शेकुसिंह गाडरिया ,रमेश मेहता ,मदन लड्डा ,विजय मालवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए शिविर प्रभारी शेकुसिंह गाडरिया ने कहा कि धरातल से शासन की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिलना चाहिए उक्त शिविर में कृषि विभाग ,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारीगण उपस्थित थे कृषि विभाग की ओर से श्रीमती सरला मसानिया ने विभिन्न जानकारियो से अवगत कराया शिविर में विभिन्न सफाई कर्मचारियों का पुष्प हारो से स्वागत सरपंच चैनसिंह डावर अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने किया इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच चिकित्सक डॉ. शिवानी द्वारा की गई शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं स्वच्छता पर विशेष चर्चा हुई कार्यक्रम को रमेश मेहता मदन लड्ढा एवं सरपंच चैनसिंह डावर ने संबोधित किया एवं स्वच्छता पर विशेष प्रकाश डाला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.