अकीदत के साथ आस्ताने औलिया पर पेश किया संदल व चादर

0

सैयद अबुल हसन सरकार का तीन दिवसीय 74वां उर्स प्रारंभ
आलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट
कौमी एकता के प्रतीक एवं गुलशने कादरीयत सैयदो सादात हजरत सैयद अबुल हसन फरीद बादशाह सरकार चिश्ती (रेहमतुल्लाह अलैह) का तीन दिवसीय 74वां उर्स मुबारक नआत ख्वानी के साथ प्रारंभ हो गया। बुधवार दोपहर को संदल-चादर के साथ जुलूस निकला, जहां अकीदतमंदों द्वारा बाबा के दरबार में अकीदत के साथ संदल व चादर पेश की गई। उर्स मे मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य सहित आसपास के जिलो से बड़ी संख्या अकीदत मौजूद थे।
संदल-चादर का निकला जुलुस
आस्ताना हौज सरीफ उर्स कमेटी के संरक्षक सैयद मोहसिन मियां एवं अध्यक्ष जाहिद खान ने बताया कि स्थानिय जामा मस्जिद चैक से संदल.चादर का विशाल जुलूस निकाला गया। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ आस्ताने औलिया पर पहुंचा। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों के अलावा विभिन्न समुदाय के लोगों ने भी शिरकत की। जुलूस में जहां एक और ढोल ताशों गूंज रहे थे। वहीं दूसरी और नआत शरीफ के साथ सादात ए किराम अपने सरों पर संदल-चादर लिए चल रहे थे। कब्रिस्तान स्थित आस्ताने औलिया पर बाबा के दरबार में अकीदत के साथ संदल व चादर चढ़ाई गई। इस अवसर पर शहर काजी सैयद अफजल मियां, सैयद रुकनुदीन बाबा, सैयद आरीफ मिया, सैयद हनीफ मिया, सैयद जमालुदीन बाबा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.