जोबट में रहने वाले अध्यापक के घर डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट के खट्टाली रोड पर स्थित एक घर में चोरों ने चोरी की वारदात का अंजाम दिया। घटना 15 सितंबर की है। रणजीतसिंह ने थाना जोबट में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खट्टाली रोड चारभुजा चौराह जोबट में रहते हैं और माध्यमिक विद्यालय खेरवा में अध्यापक हैं,उनके घर में पार्टीशन लगा हुआ है, जिसमें एक पार्टीशन में वह रहते हैं और दूसरे में उनका भाई रहता है।

उनका भाई बाहर नौकरी करता है और उनके भतीजे की तबीयत खराब होने से उनके भाई की पत्नी मनीषा लड़के को लेकर दाहोद इलाज के लिए गई थी, घर पर चार दिनों से ताला लगा हुआ था,15 सितंबर 2025 को करीबन रात्री में 9:00 बजे भाई के मकान पर ताला लगा था, सुबह 3:00 बजे उनकी पत्नी वाणी डावर बाथरूम जाने के लिए गई तो देखा कि पीछे का गेट खुला हुआ था, उनकी पत्नी ने उन्हें जगाया और सभी लोग पीछे से घर के अंदर गए तो देखा कि घर का सभी सामान बिखरा हुआ पड़ा था, रणजीतसिंह ने अपने भाई निर्भयसिंह डावर को फोन लगाकर सूचना दी और भाई की पत्नी मनीषा को भी फोन लगाकर सूचना दी, दाहोद से उनकी बहू मनीषा 5:00 बजे घर पर आई और उसने घर का सामान चेक किया तो पाया कि कोई अज्ञात व्यक्ति रात में घर से पुराने इस्तेमाली सोने का हार, सोने की चेन, सोने के कान के झेले, चांदी की पायल, बिछुडी 6 नग, सोने के कांटे 3 नाग, एक बाली कान की और एक जोड़ी सोने के छोटे टॉप्स चुरा ले गए,चोरी की अनुमानित कीमत लगभग 1,90,000 रुपये है। जोबट थाना पहुंचकर चोरी की वारदात की जानकारी दी गई,वहीं जोबट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.