सोंडवा विकासखंड में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया, शपथ ली

0

शिवा रावत, सोंडवा

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश भर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा ”स्वच्छोत्सव“ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत  जनपद पंचायत सोण्डवा के जनपद सभाग्रह में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष रेवली गरासिया , जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयड़िया, जनपद सदस्य ओपसिंह सोलंकी, अन्य जनप्रतिनिधियों, जिला मुख्यालय से संदीप भोसले, हर्षल परलीकर ,जनपद एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न पंचायतों से पहुॅंचे सरपंच  एवं पंच सदस्यों  के द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। विकासखण्ड मुख्यालय से हाट बाज़ार में स्वच्छता का संदेश पहुंचाते हुए रैली निकाली गई और सोंडवा में हनुमान मंदिर परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों द्वारा श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई  की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.