पीएम मोदी की सभा के लिए ग्रामीणों को ले रही बस ने बच्चे को रौंदा, अस्पताल में हुई मौत 

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी 

अब से कुछ देर पहले ग्राम पंचायत बोचका से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए ग्रामीणों को ले जा रही बस क्रमांक mp 45 p 0271 ने एक छोटे बच्चे आदित्य पिता पूनम वास्केल उम्र 7 वर्ष को रौंद दिया । यह हादसा ग्राम माछलिया से मृगारुंडी जाने वाले पुलिया पर हुआ । ग्रामीणों द्वारा बालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामा ले लाया गया। जहां बालक की गंभीर हालत को देखते हुए बालक को तुरंत जिला चिकित्सालय झाबुआ रेफर किया गया । जहां बच्चे की मौत हो गई। यही बस ग्रामीणों को लेकर जा रही थी।  हादसा होने के तुरंत बाद ही इस बस पर लगे बेनर को पुलिस ने निकाल दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.